संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिये कानपुर में देवदूत बनी गुरु सिंह सभा, शुरू किया ऑक्सीजन लंगर
कोरोना संक्रमण से कानपुर में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इस बीच गुरु सिंह सभा पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है.
कानपुर: कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद नाजुक हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तर की कमी से मरीज जूझ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसी त्रासदी में अपने बलबूते लोगों की सेवा में लगे हैं. शहर की गुरु सिंह सभा ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का एक प्रयास किया है. इस सभा ने कोरोना पीड़ितों के लिये ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है. इस संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि, हमने बुधवार को 56 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई.
और भी बिस्तर बढ़ाएंगे
उन्होंने बताया कि, हमारे यहां 10 बिस्तर उपलब्ध हैं और हम इसे बढ़ाने जा रहे हैं. आपको बता दें कि, कानपुर में बीते 24 घंटे में 1741 नए केस आए, जबकि इससे ज्यादा 1801 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं. इनमें 28 को अस्पताल से छुट्टी मिली और 1773 ने होम आइसोलेशन पूरा किया. शहर में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. अब तक 1113 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं.
Kanpur: Guru Singh Sabha is providing “oxygen langar” to COVID-19 patients. “Yesterday we have provided medical oxygen to 56 people. 10 beds are available here and we will increase it tomorrow,” says Kulwant Singh Gill, senior vice president, Guru Singh Sabha. pic.twitter.com/GM2Nums7xn
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2021
इंदिरापुरम गुरुद्वारा ने की शानदार पहल
इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे ने आक्सीजन लंगर की शुरुआत की थी. जिले में पीड़ित मरीजों को यहां निशुल्क ऑक्सीजन मिल रही है. इस गुरुद्वारे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. गुरुद्वारे के मुताबिक, हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी कॉल करता है, तो हम गाड़ी भेजकर उसे बुलाते हैं और ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं.