Oxygen Plant in Shamli: उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है. आम जनमानस के हितों को लेकर बड़ी संख्या में काम कर रही है और उसी का नतीजा है कि आज शामली जैसे छोटे जनपद में भी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. 


25 बेड पर होगी सीधी सप्लाई


दरअसल, आपको बता दें कि है ऑक्सीजन प्लांट जनपद शामली के थाना भवन कस्बा स्थित सीएचसी परिसर में लगा इस प्लांट के लग जाने से सीएचसी में 25 बेड में ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई होगी, जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की बीमारी कोरोना वेव से बचने के लिए यह बहुत ही निर्णायक साबित होगा. ऑक्सीजन प्लांट की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. आपको बता दें कि, शामली जनपद में 5 ऑक्सीजन प्लांटों का पहले ही शुभारंभ हो चुका है. अब यह शामली में छठा ऑक्सीजन प्लांट है, जिसका गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उद्घाटन किया.


किसी को शहर नहीं भागना पड़ेगा 


इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने का काम किया है और थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ है यह मुख्यमंत्री की देन है. गन्ना मंत्री ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि अगर कोई कैजुअल्टी हो जाती है तो महानगरों की तरफ नहीं दौड़ना पड़ेगा, अब ऑक्सीजन की सुविधाएं उपलब्ध होगी. गन्ना मंत्री ने बताया कि, गन्ना विभाग की ओर से 50 लाख की लागत से 250 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से अस्पताल में 25 बेड को ऑप्शन सुविधा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें.


Pollution Free Noida: प्रदूषण मुक्त नोएडा के लिए बड़ा अभियान, 17 विभागों को मिली जिम्मेदारी