शामली में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, 75 बेड पर डायरेक्ट सप्लाई शुरू
यूपी के शामली में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया गया है. अब यहां 75 बेड पर सीधी सप्लाई की जाएगी. प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने इसकी शुरुआत की.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद को बड़ी सौगात मिली है. शामली जनपद में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्लांट का शुभारंभ किया है. जिला अस्पताल के 75 बेड पर ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई शुरू कर दी है. शासन प्रशासन की इस पहल से आम जनता को काफी लाभ मिलने वाला है.
शामली जिले में छह ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर व डीएम शामली के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे. गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि, प्रदेश की योगी सरकार 75 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट का काम कर रही है. लगातार जनपदों मे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जा रहा है. शामली जिले में भी आज दो प्लांट का शुभारंभ किया गया है और इसके अलावा शामली जिले में 6 ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है. जल्द ही बाकी सेंटरों का शुभारंभ किया जायेगा.
तेजी से कोरोना पर काबू किया गया
शामली जिले की सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य चल रहा है. जिससे जिले में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी. लगातार प्रदेश सरकार जन हितैषी कार्य कर रही है. और अपनी योजनाओं को लाभार्थियों तक लाभ पहुंचा रही है. प्रदेश सरकार ने बहुत तेजी से कोरोना पर काबू किया है. मंत्री सुरेश राणा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया और मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की योजनाओं का बखान किया.
ये भी पढ़ें.
गोंडा में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, टॉर्च व मोबाइल की रोशनी में कराया गया प्रसव