बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. प्राइवेट अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है लेकिन CMO साहब ऑक्सीजन देने की परमिशन नहीं दे रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गयास सीएमओ ऑफिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. वेंटीलेटर पर 13 बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं लेकिन सीएमओ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.  


गिड़गिड़ाते नजर आए डॉक्टर 
यूपी के तमाम जिलों की तरह बहराइच में भी ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. बृहस्पतिवार को एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गयास ऑक्सीजन के लिए सीएमओ साहब की परमिशन लेने के लिए गए थे. लेकिन सीएमओ साहब उनको सिर्फ दफ्तर के चक्कर कटवा रहे थे. जब CMO अपने ऑफिस से बाहर जाने लगे तो डॉक्टर गयास ऑक्सीजन की परमिशन के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए. 


ऑक्सीजन की किल्लत है
डॉक्टर गयास का कहना है कि वेंटीलेटर पर 13 बच्चे जिंदगी और मौत की आखरी जंग लड़ रहे हैं. अगर उनको जल्द ही ऑक्सीजन नहीं मिली तो 13 बच्चों की जान जा सकती है. वहीं, बहराइच के CMO का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत है हमारा जिला कोई अछूता जिला नहीं है.


ये भी पढ़ें:  


यूपी में सीएम योगी का बड़ा एलान- कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को दी जाए 28 दिन की पेड लीव