Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में कहां ठहरेंगे श्रद्धालु? ऑनलाइन होम स्टे कंपनी ने किया ये ऐलान
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में उद्घाटन के बाद बड़ी तदाद में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए ऑनलाइन कंपनी ओयो की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसको लेकर देश भर खुशी और उल्लास का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले अतिथियों के ठहरने को लेकर तरह-तरह के इंतजामात किये जा रहे हैं. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. ऑनलाइन होटल मंच ओयो ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 65 ‘होम स्टे’ (घरों में ठहरने की व्यवस्था) और होटल खोले हैं. कंपनी की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई.
कंपनी की तरफ होम स्टे को लेकर जारी बयान में कहा कि शहर में जो होटल खोले गये हैं, उसमें 51 ओयो होम स्टे और 14 होटल शामिल हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के बाद आगंतुकों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बयान के अनुसार, 'सुचारू और समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए ओयो ने अयोध्या विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के साथ साझेदारी की है.'
अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ करार
इनका उद्घाटन संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया.ओयो की स्वतंत्र निदेशक दीपा मलिक ने कहा कि हमने अयोध्या में आने वाले दिव्यांग भक्तों की सुविधा के लिए रैंप वाले 15 ओयो होम स्टे भी चिह्नित किए हैं.
1 हजार होगा एक रात का किराया
कंपनी ने कहा कि उसके किफायती कमरे का एक रात का किराया 1,000 रुपये से शुरू होता है. इससे पहले सोमवार को ओयो ने इस साल के अंत तक अयोध्या, पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर, तिरुपति, हरिद्वार, कटरा-वैष्णो देवी और चार धाम मार्ग सहित प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों में 400 होम स्टे और होटल पेश करने की योजना की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: WATCH: आज मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला, देर रात क्रेन से लाई गई मूर्ति, जानें- आज के विधि-विधान