UP Politics: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर अखिलेश यादव का हमला, बोले- 'सरकार की साख ही मिट्टी में मिल गई...'
UP News: अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से नहीं बच पायेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद योजनाबद्ध तरीके से सत्ता संरक्षण में हत्याएं हो रही हैं.
![UP Politics: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर अखिलेश यादव का हमला, बोले- 'सरकार की साख ही मिट्टी में मिल गई...' P chief Akhilesh Yadav targeted BJP Yogi Adityanath government for law and order crime ANN UP Politics: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर अखिलेश यादव का हमला, बोले- 'सरकार की साख ही मिट्टी में मिल गई...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/40ddc4a71e0f179d9b8158c916ba45391681661392870486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश जंगल राज की गिरफ्त में फंस चुका है, यहां कानून और संविधान का शासन नहीं है, अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है, सड़कों पर खुलेआम हत्यायें हो रही हैं, अपराधी बेखौफ हैं और अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया के सामने सुनियोजित तरीके से पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच हत्या सरकार की नाकामी हैं. जब पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने अराजकता का जो माहौल बनाया है, इससे जनता के बीच भय व्याप्त हो गया है. ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बची है. लगता है सरकार की साख ही मिट्टी में मिल गई है. समाजवादी सरकार के समय में जिस उत्तर प्रदेश में विकास की बात होती थी, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे, आईटी सिटी, लैपटॉप की बात होती थी उस उत्तर प्रदेश में अब अपराध, अपराधियों, गन और पिस्टल की चर्चा होती है.
बीजेपी सरकार को पड़ेगा भारी-अखिलेश
अखिलेश ने कहा, आज 25 करोड़ जनता की सुरक्षा और उत्तर प्रदेश के भविष्य को लेकर चिंता हैं. भाजपा ने नफरत फैलाकर समाज को डरा दिया है. आने वाले समय में भाजपा सरकार को यह भारी पड़ेगा. इन सबके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से नहीं बच पायेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद योजनाबद्ध तरीके से सत्ता संरक्षण में हत्याएं हो रही हैं. पुलिस हिरासत में प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. किसी भी लोकतांत्रिक देश में पुलिस अभिरक्षा में इस तरह हत्या नहीं हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)