आगरा, एजेंसी। आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी के एक जवान ने गश्त के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


इस संबंध में एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया, ''जवान योगेश शर्मा (22) के पास से सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसका और उसके पिता का नाम लिखा था। पूछताछ में सामने आया कि वह पारिवारिक कलह से परेशान था। संभवत: इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।''


अधिकारी ने बताया, ''पीएसी की 15 वीं बटालियन में सिपाही योगेश शर्मा ने कथित तौर पर आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी साफ नहीं हो सका है। शर्मा 2018 बैच का कांस्टेबल था। वह पाली गांव के थाना गोवर्धन, जिला मथुरा का रहने वाला था। ट्रेनिंग के बाद इस वर्ष फरवरी में यहां तैनात हुआ था। योगेश की बुधवार की रात पीएसी मैदान और क्वार्टर गार्ड के बीच गश्त की ड्यूटी थी। रात एक बजे उसकी शिफ्ट खत्म होनी थी। रात 12 बजकर 40 मिनट पर वह साथी जवान से शौचालय जाने की बात कहकर गया था लेकिन रात करीब एक बजे जब वह ड्यूटी बदलने नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गयी।''


उन्होंने बताया, ''बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ युवक पीएसी मैदान में दौड़ लगा रहे थे तो उन्होंने योगेश का शव बाधा दौड़ के लिये बने गड्ढे में पड़ा देखा। उसने अपनी ठुड्डी पर रायफल से गोली मारी थी। जवान के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपना और पिता का नाम लिखा है।''