मेरठ, एबीपी गंगा: हापुड़ रोड पर जाकिर कॉलोनी के सामने सड़क हादसे में पीएसी के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल को चुनाव में फोर्स और पीठासीन अधिकारी को लाने ले जानी वाली मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट के लिए वाहन संख्या-59 ने टक्कर मारी थी। भीड़ ने जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। बस में आग लगाने का प्रयास किया। हादसे के दौरान बस खाली थी। नौचंदी और लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत किया।


मौके पर हो गई मौत


नौचंदी इंस्पेक्टर ने बताया कि पल्लवपुरम निवासी सुशील कुमार हापुड़ रोड स्थित 44वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह स्कूटी सवार सुशील वाहिनी से अपने घर जा रहे थे। जाकिर कॉलोनी के सामने हापुड़ चुंगी के पास बस की टक्कर से सुशील नीचे गिर गए। जिसके बाद वह बस के चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बस ड्राइवर मौके से भाग गया।


फूट पड़ा लोगों का गुस्सा


राहगीरों और आसपास खड़े लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने बस में आग लगाने का प्रयास किया। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया। वहीं घटना की सूचना 44 वाहिनी पीएसी में भी दी गई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। बस ड्राइवर पकड़ा जाएगा।