Uttarakhand News: देहरादून में CM की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, इस वजह से था परेशान
Uttarakhand CM Security Guard Suicide: उत्तराखंड सीएम आवास से राजभवन के मध्य बने बैरक में पीएसी का जवान प्रमोद रावत तैनात था. बैरक में ही उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
Uttarakhand PAC Jawan Suicide News: उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में मुख्यमंत्री आवास में पीएसी के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान प्रमोद रावत (Pramod Rawat) ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के रहने वाले जवान ने छुट्टी न मिलने के चलते आत्महत्या की. परिवार में कथा भागवत होने की वजह से जवान प्रमोद रावत लगातार छुट्टी मांग रहा था.
बताया जाता है कि जवान सीएम आवास से राजभवन के मध्य बने बैरक में था. बैरक में ही उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रमोद रावत 40वीं वाहिनी पीएसी का जवान था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2007 बैच के कमांडो जवान प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में सुरक्षा में तैनात थे. रात वह आठ बजे ड्यूटी खत्म करके गए थे. गुरुवार को उन्हें हल्द्वानी जाना था, इसलिए सुबह वह सीएम आवास पहुंच गए.
एडीजी अभिनव कुमार ने क्या बताया?
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि जवान प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के कफोलस्यो पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे. उनके परिवार वाले बीते बुधवार को ही देहरादून से गए थे. उनके गांव में भागवत पूजा है इसलिए जवान ने 16 जून से छुट्टियां मांगी थी. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. एडीजी अभिनव कुमार ने यह भी कहा कि जवान को एके-47 से गोली लगी है. इस बात की जांच की जा रही है कि जवान ने खुद को गोली मारी है या दुर्घटना बस गोली उन्हें लगी है.
ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: बाबा केदार के दर्शन से अब नहीं होंगे महरूम, बद्री-केदार मंदिर समिति का फैसला, नई व्यवस्था लागू