Padma Award 2023: मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर लालू यादव की बेटी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Padma Vibhushan: समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) मिले पर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी की प्रतिक्रिया आई है.
Padma Award 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. वह भारत के रक्षा मंत्री और लंबे समय तक सांसद भी रहे थे. इसके बाद आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी राज लक्ष्मी यादव (Raj Laxmi Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
राज लक्ष्मी यादव ने कहा, "माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा नेताजी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. आप सदैव हम लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे." उन्होंने ये प्रतिक्रिया अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर दी है. इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को नेताजी का पद्म विभूषण पुरस्कार ग्रहण किया.
UP Politics: डिंपल यादव और चाचा शिवपाल के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद निरहुआ, जानिए क्या रखी मांग?
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
सपा प्रमुख ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा, "महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है. मा. नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन." जबकि चाचा शिवपाल यादव ने कहा, "अन्याय के विरुद्ध सतत संघर्ष ही 'नेताजी' की पहचान है. 'नेताजी' और उनकी समाजवादी मूल्यों की राजनीति ने देश के करोड़ों लोगों को 'सामाजिक न्याय' का भरोसा दिया."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. वह भारत के रक्षा मंत्री और लंबे समय तक सांसद भी रहे थे. नेताजी के बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में नेताजी के परिवार से अखिलेश यादव के अलावा धर्मेंद्र यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे थे. बता दें कि नेताजी का निधन बीते साल 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में हुआ था.