UP Politics: मुलायम सिंह यादव के परिवार में कितने सांसद-विधायक? यूपी में करारी हार के बाद भी कम नहीं हुआ है रुतबा
Up politics: दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बहुत बड़ी राजनीति विरासत छोड़कर गए हैं. उनके परिवार के कई सदस्य आज भी देश और प्रदेश की राजनीति में अहम पदों पर बने हुए हैं.
Mulayam Singh Yadav Family: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के 3 बार मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को सरकार ने देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया है. मुलायम सिंह यादव देश और प्रदेश की राजनीति के पुरोधा रहे हैं. उनके राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है. भले ही आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यूपी की सत्ता में न हो लेकिन उनके परिवार का रुतबा आज भी कायम है. मुलायम परिवार के कई सदस्य आज भी प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बहुत बड़ी राजनीति विरासत छोड़कर गए हैं. उनके परिवार के कई सदस्य आज भी देश और प्रदेश की राजनीति में अहम पदों पर बने हुए हैं. फिर चाहे वो देश की लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हों या प्रदेश में विधायक. आईए आपको बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव के परिवार के कितने सदस्य सांसद और विधायक है.
अखिलेश यादव- शुरुआत मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव से करते हैं. अखिलेश यादव यूपी के सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक है और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर आसीन हैं.
डिंपल यादव - मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का भी सियासी रुतबा कम नहीं हैं. डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं. ये सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. जिसके बाद डिंपल यादव ने इस सीट से चुनाव लड़ा और यहां पर उन्हें बड़े अंतर से जीत हासिल हुई. यही नहीं डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से भी दो बार विधायक रह चुकी हैं.
शिवपाल सिंह यादव- मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी जसवंतनगर सीट से विधायक है. शिवपाल यादव का इस क्षेत्र में कितना असर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 1996 से वो लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं.
राम गोपाल यादव- दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के भाई राम गोपाल यादव इस समय राजस्यभा सांसद हैं. वह साल 2020 में 5वीं बार राज्यसभा सांसद चुने गए. इससे पहले वह एक बार यूपी की संभल लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुके हैं.
फिलहाल की राजनीति में मुलायम सिंह यादव के परिवार के चार सदस्य सांसद और विधायक पदों पर आसीन हैं. प्रदेश की राजनीति के अलावा इस परिवार का रुतबा जिला स्तर की राजनीति पर भी कायम है. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे अंशुल यादव दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं, इसके साथ ही अंशुल की मां प्रेमलता यादव भी राजनीति में काफी एक्टिव रही हैं. इसके साथ ही अखिलेश के भाई अक्षय यादव, तेजप्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव भी यूपी की राजनीति में बड़े पदों पर रहे हैं लेकिन इस समय वह समाजवादी पार्टी में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
वहीं शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, मुलायम सिंह की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन संध्या यादव, मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रो. रामगोपाल यादव की बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन शीला यादव और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भी राजनीति में अपनी-अपनी भूमिका निभाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: CM योगी और डिप्टी सीएम के सामने भिड़े बीजेपी नेता, कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आए वर्तमान और पूर्व मंत्री