UP Politics: मुलायम सिंह के लिए भाई शिवपाल यादव ने की 'भारत रत्न' की मांग, बताया क्यों हैं इस सम्मान के हकदार
Padma Awards 2023: सपा नेता शिवपाल यादव ने इटावा में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और मीडियाकर्मियों से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
Padma Awards News: यूपी के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए सपा की ओर से भारत रत्न (Bharat Ratna) की मांग तेज होती जा रही है. बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) के बाद भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी मुलायम सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की है. यह तब जब नेताजी के नाम की घोषणा भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) के लिए की गई है.
शिवपाल 26 जनवरी के अवसर पर बेटे आदित्य यादव के साथ इटावा पहुंचे. यहां इटावा को-ऑपरेटिव बैंक में ध्वाजारोहण किया और देश-प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं. शिवपाल ने इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'नेताजी ने देश-प्रदेश के किसानों और नौजवानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है इसलिए यह सम्मान मिला है.' इसके साथ ही उन्होंने मुलायम के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की मांग की. उन्होंने कहा, 'जिस तरह उन्होंने देश के जवानों और नौजवानों के लिए काम किया है, उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए.'
रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद की टिप्पणी को बताया निजी बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर शिवपाल ने कहा, 'केशव प्रसाद बड़बोले हैं. अभी मैनपुरी आए थे, जसवंत नगर की जनता ने जवाब दे दिया. आगे हम बताएंगे कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है.' रामचरितमानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा, 'यह उनका व्यक्तिगत बयान है. हम लोग राम और कृष्ण के बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं.' स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ दोहों और चौपाई पर आपत्ति जताई थी और इसे दलित और महिला विरोधी करार दिया था.
ये भी पढ़ें-
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर बाबा रामदेव की चेतावनी, कहा- 'जरूरत पड़ी तो...'