मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मनोरंजन फिल्में जैसे कि 'चलती का नाम गाड़ी', 'पड़ोसन' और 'अंदाज अपना अपना' उन फिल्मों में से है जिन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के आने वाले ओपेन एयर स्क्रीनिंग सेगमेंट के लिए निर्धारित किया गया है। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होगा।





इस साल अपने 50वें संस्करण में, आईएफएफई ने अपने ओपेन एयर स्क्रीनिंग सेक्शन के थीम 'द जॉय ऑफ सिनेमा' की घोषणा की है। इसके साथ ही मीरामार बीच में 'नचोम-इया कुम्पसार' (कोंकणी), 'सुपर 30' (हिंदी), 'आनंदी गोपाल' (मराठी), 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (हिंदी), 'हेलारो' (गुजराती),'गली बॉय' (हिंदी) और 'एफ2 - फन एंड फ्रस्ट्रेशन' (तेलुगु) फिल्में दिखाई जाएगी।





इस साल स्क्रीनिंग का आयोजन 21 से 27 नवंबर के बीच पणजी के जॉर्गस पार्क और मीरामार बीच में किया जाएगा। जॉर्गस पार्क में कॉमेडी और संबंधित शैलियों की स्क्रीनिंग होगी जबकि मीरामार बीच में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएगी।





जॉर्गस पार्क में 'पड़ोसन', 'चलती का नाम गाड़ी', 'अंदाज अपना अपना', 'हेरा फेरी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बधाई हो' और 'टोटल धमाल' का प्रीमियर होगा।