प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग अब अपनी पसंद की जगहों पर क्वारंटीन हो सकेंगे। वह अपनी पसंद के हिसाब से सुविधाएं व भोजन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी होगी। पसंद की जगह चुनने और भोजन व दूसरी सुविधाएं चाहने वालों के लिए यहां पेड क्वारंटीन की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए कई होटलों व गेस्ट हाउस का सेलेक्शन किया गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जल्द ही ओयो से संपर्क कर पेड़ क्वारंटीन सेंटर वाली लिस्ट में तमाम दूसरे होटलों व गेस्ट हाउसों को भी शामिल करने जा रहा है।
जिले के सरकारी क्वारंटीन सेंटरों को लेकर कई लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। यहां सुविधाओं की कमी बताते हुए भोजन की क्वालिटी व मात्रा पर सवाल उठाए थे।
कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने तो बाकायदा गंदगी व बदइंतजामी का वीडियो भी वायरल किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट भी प्रयागराज के क्वारंटीन सेंटर्स की बदहाली को लेकर यूपी सरकार से जवाब तलब कर चुका है। इसके बाद ही प्रयागराज प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट ने पेड़ क्वारंटीन सेंटर शुरू किये जाने का फैसला किया।
ये पेड क्वारंटीन सेंटर्स सरकारी अमले की निगरानी में चलेंगे। यहां मुनासिब दाम पर कमरे-भोजन व दूसरी सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। मेडिकल टीम इन जगहों पर रोज़ाना चेकअप भी करेगी। सीएमओ मेजर डा० जीएस बाजपेई ने कहा है कि लोगों की पसंद व डिमांड के आधार पर पेड़ सेंटर्स की लिस्ट आगे भी बढ़ाई जाएगी। उनके मुताबिक़ जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों के इलाज की भी अनुमति दी जाएगी।