संन्यास का ऐलान करने वाले हफीज ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर कही ये बात
हफीज से कोहली और आजम के बीच तुलना को लेकर एक सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में हफीज ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना सही नहीं होगा क्योंकि दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे से बेहद अलग हैं।
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर हफीज ने एक बयान दिया है। दरअसल, हफीज से कोहली और आजम के बीच तुलना को लेकर एक सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में हफीज ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना सही नहीं होगा क्योंकि दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे से बेहद अलग हैं।
हफीज ने आगे कहा कि कोहली और बाबर दोनों का प्रदर्शन असाधारण है। दोनों अलग हैं इसीलिए इनकी तुलना करना संभव नहीं है।
बतादें मोहम्मद हफीज 55 टेस्ट और 218 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 10 शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ा है। जबकि वनडे में उनके नाम 11 सेंचुरी दर्ज हैं। हफीज टेस्ट में 3652 और वनडे में 6614 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 91 टी-20 मैच भी खेले हैं। इस फॉर्मेट में उनके 6614 रन है।