इमरान की पीएम मोदी को फिर चिट्ठी, कहा- बातचीत से हल करना चाहते हैं मुद्दे
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी के सामने सभी मुद्दे हल करने के लिए बातचीत की मांग की है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के सामने बातचीत की पेशकश कर रही है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी एक और चिठ्टी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने मोदी के दोबारा पीएम बनने पर उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही इमरान ने कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत की पेशकश भी की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मुद्दों के निपटारे के लिए दोनों राष्ट्रों के बीच बातचीत ही समाधान है और क्षेत्रीय विकास के लिए साथ मिल कर काम करना जरूरी है। पाकिस्तान की यह मांग तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही भारत ने बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करने की बात कही थी।
बतादें कि मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी बार चिट्ठी लिखकर बातचीत की पहल की है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच कोई बैठक की कई व्यवस्था नहीं की जा रही है।