Seema Haidar News: सचिन को पाकिस्तान ही बुलाना चाहती थी लेकिन इस टैटू की वजह से प्लान किया कैंसिल, सीमा ने किया बड़ा दावा
UP: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अपने पबजी वाले प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर को लेकर रोजाना नई बातें और नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब सीमा ने अपने प्यार और सचिन को लेकर एक नया दावा किया है .
![Seema Haidar News: सचिन को पाकिस्तान ही बुलाना चाहती थी लेकिन इस टैटू की वजह से प्लान किया कैंसिल, सीमा ने किया बड़ा दावा Pak Women Seema Haider claims Sachin would have come to Pakistan earlier UP News Seema Haidar News: सचिन को पाकिस्तान ही बुलाना चाहती थी लेकिन इस टैटू की वजह से प्लान किया कैंसिल, सीमा ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/6e0739a9edb9e9d5dcf1fce684dab3a11689652281804658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अपने पबजी वाले प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर को लेकर रोजाना नई बातें और नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब सीमा से अपने प्यार और सचिन को लेकर एक नया दावा किया है. उसने कहा कि सचिन पहले ही पाकिस्तान आ जाता, लेकिन उसने उसे रोक दिया था. सीमा ने बताया कि उसने सचिन को इसलिए रोका क्योंकि उसके हाथ में ओम गुदा हुआ है. उसका कहना है कि अगर वो उसे पाकिस्तान बुलाती और वो वहां पकड़ा जाता तो उसके साथ बहुत बुरा होता.
सीमा ने कहा कि अगर वो उसे पाकिस्तान बुला लेती तो वो शायद आज दिखता भी नहीं. वहीं सचिन ने भी सीमा के बात की पुष्टि की. उसने भी कहा कि वो पाकिस्तान जानें के लिए तैयार था. यही नहीं सचिन ने बताया कि वो पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर चुका था. वहीं सीएम हैदर का कहना है कि सचिन ही उसका पहला और आखिरी प्यार है. साथ ही उसने कहा कि वो मरते दम तक सचिन के साथ भारत में ही रहेगी.
सीमा ने किया ये दावा
हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान के अनुसार साथ ही सीमा ने दावा किया कि वो पाकिस्तान में रहते हुए ही दो बार सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रख चुकी है. यही नहीं उसने नवरात्र का भी व्रत रखा. इतना ही नहीं सचिन से ही प्यार होने के बाद उसने पाकिस्तान में होली का पर्व मानाया. सीमा ने आगें कहा कि वो बिना विजा के हिंदुस्तान में दाखिल हुई, बस उतना ही उसका जुर्म है.
सीमा का कहना है कि उसे लाइम लाइट में रहने की कोई इच्छा नहीं है. सीमा ने कहा कि वो तो बस अपने परिवार के साथ हंसी- खुशी रहना चाहती है. उसने कहा कि वो हिंदू को बन ही गई है. बहुत जल्द भारतीय भी बन जाएगी.
UP Politics: क्या योगी कैबिनेट में मंत्री बनाएं जाएंगे दारा सिंह चौहान? अब बचे हैं ये विकल्प
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)