लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में लगातार चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियां इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही हैं। यही नहीं एजेंसियां ये भी देख रही हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या में किसी आतंकी संगठन की भूमिका तो नहीं है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हत्याकांड के बाद चर्चा में आए अल हिंद संगठन के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं।


कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने वाला गुजरात निवासी रशीद अहमद पठान इससे पहले दुबई में पाकिस्तान की कंस्ट्रक्शन फर्म में नौकरी करता था। पूछताछ में रशीद से कई अहम जानकारियां दी हैं। जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी है कि रशीद का कोई टेरर लिंक है या नहीं।


इस हत्याकांड से करीब दो महीने पहले ही रशीद अहमद पठान दुबई से भारत आया था। यह भी बात सामने आई है कि दुबई से ही नागपुर निवासी आसिम की मदद से हत्याकांड की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पता लगाया जा रहा है कि रशीद के अलावा हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों का पाकिस्तान से कोई संपर्क था या नहीं।