सीमा पर भारत और पाक के बीच तनातनी, पड़ोसी मुल्क ने वापस की मिठाई
दिवाली के मौके पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत द्वारा दी गई मिठाई को वापस लौटा दिया है।
![सीमा पर भारत और पाक के बीच तनातनी, पड़ोसी मुल्क ने वापस की मिठाई Pakistan did not accept sweet from India सीमा पर भारत और पाक के बीच तनातनी, पड़ोसी मुल्क ने वापस की मिठाई](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/23165314/indopak-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से तनातनी का माहौल है। हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत ने करारा जवाब दिया था। जिसके बाद ये तनातनी और बढ़ गई। दिवाली के त्योहार के मौके पर भी सीमा पर तनातनी का माहौल साफ देखा जा रहा है। दरअसल, दिवाली के मौके पर हर साल बॉर्डर पर मिठाई एक्सचेंज होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
प्रोटोकॉल के तहत हर साल इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमीशन दिवाली पर सभी अहम दफ्तरों में मिठाई भेजता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत की मिठाई की पहले स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस कर दिया। यहीं नहीं, सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी इस बार भारत की ओर से मिठाई को स्वीकार नहीं किया।
बता दें, सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। ये तनातनी तब और ज्यादा बढ़ गई जब आतंकियों की भारत में घुसपैठ में मदद करने के लिए पाकिस्तानी आर्मी ने तंगधार में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक नागरिक भी मारा गया था। इसके बाद भारतीय जवानों ने पीओके में स्थित आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)