शहंशाह की पोशाक, हाथों में तलवार...पाकिस्तानी पत्रकार की लाइव रिपोर्टिंग का ये Video देख हो जाएंगे लोटपोट
शहंशाह की पोशाक, हाथों में तलवार...पाकिस्तानी पत्रकार की लाइव रिपोर्टिंग का ये Video देख हो जाएंगे लोटपोट। ये वीडियो पाकिस्तान के जाने पहचाने पत्रकार अमीन हफीज का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब तो याद ही होंगे आपको, लेकिन पड़ोसी देश के एक और पत्रकार भी चांद नवाब की तरह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनका नाम हैं अमीन हफीज, जो पाकिस्तान के टॉप न्यूज चैनलों में शुमार जियो न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं। अमीन हफीज की अजीबों-गरीब तरीके से रिपोर्टिंग करते हुए कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। फिलहाल, इन दिनों उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी-ठिठोली का पात्र बना हुआ है। जिसमें वो एक पुराने महल की छत पर तलवार लिए शहंशाह बनकर लाइव रिपोर्टिंग कर नजर आ रहे हैं।
उनके इस लाइव रिपोर्टिंग के वीडियो में अबतक हजारों बार री-शेयर किया जा चुका है। अमीन हफीज की रिपोर्टिंग का अंदाज देख, कई बार तो आप गंभीर मुद्दों पर भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे। शायद ये भी कहा जा सकता है कि उनका किसी भी मुद्दे को व्यंग के रूप में पेश करना, उनकी रिपोर्टिंग का तरीका हो। हालांकि, जो भी कहा जाए, लेकिन कई बार उनकी रिपोर्टिंग के चलते विवाद भी खड़े हो चुके हैं।
इस नए वायरल वीडियो में अमीन हफीज शंहशाह के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वो किसी महल की छत पर खड़े हैं और कैमरे से सामने बोलते हुए पूछ रहे हैं कि उनके इस महल में शादी का आयोजन किसने कराया। वो सवाल उठा रहे हैं कि ऐतिहासिक महलों में शादी होनी चाहिए या नहीं? इस वीडियो में वो मुगल शासकों के परिधान में नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Unique reporting style of Amin Hafeez from Lahore Fort pic.twitter.com/kwKnrBP58t
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) January 14, 2020
इससे पहले भी अमीन की रिपोर्टिंग के कई अजीबो-गरीब और हंसाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। दिसंबर 2018 में भी गधे पर सवार होकर रिपोर्टिंग का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो लाहौर में रिपोर्टिंग के दौरान का था। जिसमें वे पाकिस्तान में गधे के कारोबार के तेजी से बढ़ने के मुद्दे पर लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस वीडियो में वो ये कहते दिखाई दिए कि इंसान और गधे का रिश्ता तो सदियों पुराना है, मगर लाहौर में गधों का कारोबार अचानक चमक उठने से गधे पालने वाले लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे।
ये देखें वीडियो (सौ.यू-ट्यूब)
साल 2017 में भी उनका टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मैच से पहले टिकटों की भारी मांग के ऊपर लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो वायर हुआ था। जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि PSL के फाइनल मैच का टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट के फैंस लाइन में खड़े हुए हैं, लेकिन अब 500 रुपये वाले टिकट खत्म हो चुके हैं, केवल 8 रुपये वाले टिकट ही बचे हुए हैं। इस वीडियो में रिपोर्टर साहब खुद जोशीले अंदाज में क्रिकेट फैंस के साथ मिलकर 500 रुपये में टिकट देने के लिए नारेबाजी करते हैं। उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
ये देखें वीडियो (सौ.यू-ट्यूब)
जब लाहौर में पहली बार बारिश हुई थी, उस दौरान लोगों को जो दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। इस पर भी लाइव रिपोर्टिंग करता उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस दौरान में वो बारिश में भीगते हुए रिपोर्टिंग करते हैं। उनका रिपोर्टिंग करने का ये अलग अंदाज देख, लोग लोटपोट हो गए।
इतना ही नहीं, एक बार तो अमीन हफीज मवेशियों का ही इंटरव्यू लेने पहुंच गए। चांद नवाब की तरह ही उनका रिपोर्टिंग करने का अंदाज भी उन्हें पाकिस्तान के अन्य पत्रकारों से अलग दिखाता है और वो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
यह भी पढ़ें:
जानिए हर साल 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है सेना दिवस ? अगर आपके फोन में नहीं हैं ये पांच सरकारी एप, तो तुरंत करें डाउनलोड;ऐसे आएंगे काम