Seema Haider News: नेपाल से भारत आने के लिए सीमा हैदर ने इस नाम से बुक करवाई थी बस की सीट, हुआ खुलासा
PUBG Love Story: 4 जुलाई को प्रेमी सचिन मीणा और सीमा हैदर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अवैध प्रवासी को शरण देने पर पुलिस ने सचिन के पिता को भी जेल भेज दिया.
Seema Haider-Sachin Love Story: पबजी प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर की कहानी अभी तक अनसुझी है. आए दिन हो रहे नए-नए खुलासे शक को और गहरा करते जा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल सीमा हैदर के भारत में अवैध एंट्री पर है. सीमा हैदर चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन से मिलने तीन देशों की सरहद पार कर भारत पहुंची. सुरक्षा एजेंसियों के सामने साफ नहीं हो सका है कि सीमा हैदर जासूस है या प्रेमिका. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सीमा हैदर ने 13 मई को भारत में अवैध एंट्री की थी.
नेपाल में प्रीति के नाम से बुक कराई थी बस सीट
4 जुलाई को प्रेमी सचिन मीणा और सीमा हैदर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अवैध प्रवासी को शरण देने पर पुलिस ने सचिन के पिता को भी जेल भेज दिया. 7 जुलाई को जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर ने भारत में प्रेमी सचिन के साथ रहने की इच्छा जताई. सीमा ने मीडिया को बताया था कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन के साथ शादी कर ली थी. सीमा प्रकरण में एक और नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नेपाल में उसने भारत आने के लिए प्रीति के नाम से बस की सीट बुक करवाई थी.
सीमा से लंबी पूछताछ में एटीएस को क्या मिला?
नेपाल के पोखरा की सृष्टि बस सर्विस के जरिए सीमा हैदर रबुपूरा तक पहुंचने में सफल रही. बता दें कि कई अनसुझली गुत्थी सुलझाने के लिए यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को दो दिनों की हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की थी. कहा जा रहा है कि एटीएस को सीमा हैदर प्रकरण में जासूसी एंगल का सबूत नहीं मिला है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा हैदर के तीन मोबाइल फोन फॉरेंसिक लैब भेजे हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जांच की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.