Greater Noida News: अपने प्यार को पाने के लिए सात समुंदर पार करके ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आने वाली पाकिस्तानी (Pakistan) महिला सीमा गुलाम हैदर के लिए ये सब इतना आसान भी नहीं था. महिला ने भारत आने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली. इस जमीन के बदले में उसे 12 लाख रुपये मिले, जिन्हें लेकर वो अपने चार बच्चों के साथ भारत की ओर निकल पड़ी. पाकिस्तान से भारत आने में ही उसके 6 लाख रुपये खर्च हो गई. इस दौरान वो पाकिस्तान से दुबई (Dubai) पहुंची और फिर नेपाल (Nepal) होते उसने भारत की सीमा पार की और ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. 


अपने प्रेमी से मिलने के लिए सीमा गुलाम हैदर पहले पाकिस्तान से दुबई के लिए रवाना हुई, जिसके बाद वो यहां से नेपाल पहुंची. नेपाल में उसने सात दिन गुजारे. नेपाल में रहते हुए उसके 3 लाख रुपये खर्च हो गए. इस समय के साथ उसके पैसे भी धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे थे. जब उसे लगा कि वो ज्यादा दिन और ऐसे नहीं रह पाएगी तो वो सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भारत की सीमा में घुस गई और यहां से सीधा ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो रविवार को उसे मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया. 


सुरक्षा एजेंसियों ने पूछे 150 सवाल


ग्रेटर नोएडा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने महिला को गिरफ्तार कर घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान महिला ने उनके सभी सवालों का जवाब दिया. महिला ने पुलिस को अपना और अपने बच्चों का पासपोर्ट भी दिखाया जिसकी जांच की गई. सीमा का कहना है कि एक साल पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया और वो सऊदी अरब चला गया. इसके बाद वो अकेली रह गई तो उसने अपने जीवन साथी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पब जी खेलते हुए उसकी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से जान-पहचान हो गई. 


सीमा ने मांगी भारत की नागरिकता


सचिन के साथ सीमा की दोस्ती परवान चढ़ने लगी और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली. सीमा के भारत आने के बाद दोनों शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने ही वाले थे कि तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से करीब 150 सवाल पूछे, जिसका महिला ने फटाफट उत्तर दिया वो एक भी सवाल में अटकी नहीं और हर जवाब को बेबाकी से देती रही. महिला के कॉन्फिडेंस को देखकर उसके आईएसआई एजेंट होने की भी आशंका जताई जा रही है.


सीमा का कहना है कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है और अपना पूरा जीवन उसके साथ गुजारना चाहती है. उसने भारत की नागरिकता देने की भी मांग की है. 


ये भी पढ़ें- UP News: आतंकी संगठनों के खौफनाक मंसूबे, मुस्लिम युवाओं को बनाया जा रहा है जिहादी, ATS की पूछताछ में खुलासा