UP News: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन लगभग 8 घंटे की गहन पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के दफ्तर से निकल गए हैं. यूपी एटीएस ने सचिन के पिता से पूछताछ की है और कल मंगलवार (18 जुलाई) को भी सीमा हैदर से पूछताछ की जा सकती है. कल 12 बजे के करीब सीमा से पूछताछ हो सकती है. यूपी एटीएस ने सोमवार को पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से पूछताछ की है. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम को भी पूछताछ जारी थी तथा सचिन और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है.


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है.’’ यूपी एटीएस ने सीमा हेदर से प्रेम कहानी से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ की है. सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए है, सूत्रों के अनुसार सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है.



ग्रेटर नोएडा में एक दक्षिणपंथी समूह ने धमकी दी है कि अगर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को 72 घंटों के भीतर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में खुद को इस समूह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि ‘‘सीमा एक जासूस है’’ और देश के खिलाफ ‘‘किसी साजिश का हिस्सा’’ है.


पबजी से शुरू हुई थी सीमा-सचिन की प्रेम कहानी


बता दें कि सीमा हैदर और सचिन पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. इसके बाद इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ मई में नेपाल से बस में भारत आई. इस समय यह दोनों गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन मीणा एक दुकान चलाता है.


UP Politics: सुभासपा-NDA गठबंधन के बाद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा? ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये जवाब