Seema Haider News: क्या है सीमा पार का राज? पाकिस्तानी महिला के सामने सचिन मीणा और उसके पिता से 9 घंटे हुई पूछताछ
Noida News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है. हालांकि एटीएस ने दोबारा पूछताछ करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
Pakistan Seema Haider: अवैध तरीके से मई में भारत आई और यहां अपने साथी के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर के भारतीय साथी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है.
अधिकारी ने बताया कि तीनों को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके स्थित उनके आवास से उठाया गया और करीब 10 बजे नोएडा स्थित एटीएस कार्यालय लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ जारी रही. सीमा हैदर, मीणा और नेत्रपाल सिंह रात आठ बजकर करीब 15 मिनट पर एटीएस कार्यालय से निकले. हालांकि, एटीएस ने तीनों से दोबारा पूछताछ करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई टिप्पणी की है.
Taj Mahal: ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी, क्या अब स्मारक को इससे पहुंच सकता है नुकसान?
नोएडा में पहली बार की पूछताछ
सीमा पार से आई महिला और भारतीय पुरुष के इस जोड़े से उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को नोएडा स्थित अपने कार्यालय में पहली बार पूछताछ की थी और रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई थी. हैदर (30) और मीणा (22) को पहली बार चार जुलाई को ग्रेटर नोएडा से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
एटीएस की पूछताछ प्रक्रिया के बारे में एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि दंपती को ‘‘गिरफ्तार किया जा सकता है या नहीं’’ यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे पर निर्भर करेगा. स्थानीय पुलिस विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की अलग से जांच कर रही है, लेकिन इसने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.
सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने के लिए मई में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई. इस साल की शुरुआत में नेपाल में शादी करने का दावा करने वाला यह जोड़ा पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये संपर्क में आया था.