Greater Noida News: तीन देशों की सरहद पारकर चार बच्चों के साथ पबजी प्रेमी सचिन से मुलाकात करने ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. प्रेमी सचिन और प्रेमिका सीमा हैदर ने एबीपी न्यूज से EXCLUSIVE बातचीत की. बातचीत में सीमा ने पाकिस्तान से भारत पहुंचने का खुलासा किया. उसने बताया कि नेपाल से भारत का बॉर्डर पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. जेवर के आगे फलैदा कट से सचिन घर ले गया.


पबजी गेम खेलते चार बच्चों की मां सचिन के इश्क में हुई गिरफ्तार


सचिन की प्रेमिका सीमा हैदर ने भारत में बच्चों के साथ रहने की इच्छा जताई है. उसने माना कि बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है. गंगा स्नान के बाद सीमा सचिन संग सात फेरे लेने की बात कही है. उसने सोशल मीडिया पर 800 से ज्यादा रील बनाया है. सचिन के साथ प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई? जवाब में पाकिस्तानी महिला ने बताया कि 2020 से 2021 के बीच PUBG पर दोस्ती प्यार में बदल गई. उसने बताया कि 10 मार्च को सचिन से काठमांडू में मुलाकात हुई थी. नेपाल के पशुपथीनाथ मंदिर में शादी का खुलासा सीमा हैदर ने किया है.


शादी के बाद पाकिस्तानी महिला ने भारत में रहने की जताई इच्छा


सीमा दोबारा बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल पहुंच गई. नेपाल से तीन दिन का सफर कर ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा का कहना है कि सचिन के बिना एक पल की जुदाई बर्दाश्त नहीं है. पबजी खेलने के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सीमा को मोबाइल पर गेम खेलने का शौक था. उसने सरकार से सचिन के साथ शादी कर भारत में रहने देने की गुहार लगाई है. बच्चों को भी भारत में पढ़ाने की बात कही है. सचिन के परिवार वालों ने सीमा को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि सीमा हैदर और प्रेमी सचिन को आज जमानत मिल गई है. कुछ शर्तो पर दोनों को जेल से रिहा किया गया है. अदालत ने शर्त रखी है कि शहर से बाहर जाने पर पुलिस को सूचित करना होगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस सीमा हैदर को सचिन के पते पर तलाश करेगी. पति गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार से सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की अपील की है. 


Pilibhit News: पीलीभीत में थाने में भिड़े पूर्व और वर्तमान चेयरमैन के समर्थक, मूकदर्शक बनी रही पुलिस