कश्मीर पर सिंगर आतिफ असलम ने कही ये बात, इंडियन यूजर्स ने लगा दी क्लास
कश्मीर पर पाकिस्तान सिंगर आतिफ असलम के एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसपर इंडियन यूजर्स गुस्सा गए हैं। उन्होंने आतिफ का हिदायत दी है कि अपने देश का ख्याल रखें।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से न सिर्फ पाकिस्तान सरकार बल्कि पाकिस्तानी कलाकार भी बौखलाए हुए हैं। इन कलाकारों में वो नाम भी शामिल हैं, जिन्हें न सिर्फ भारत में काम किया, दाम किया बल्कि प्यार भी मिला। ऐसा कोई भी भारतीय नहीं होगा, जिसने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का नाम न सुना हो। आतिफ असलम... जिन्हें भारत से बहुत प्यार और सम्मान मिला है, उनको भी कश्मीर पर लिए गए भारत सरकार के फैसले से दिक्कत हो रही है। जिसके चक्कर में उन्होंने एक ऐसा फेसबुक पोस्ट लिखा है, जो भारतीय यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
दरअसल, आतिफ ने कश्मीर को लेकर किए एक पोस्ट में लिखा है, 'मैं श्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की कड़ें शब्दों में निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर की और दुनियाभर के निर्दोष- बेगुनाहों की मदद करें।'
6 अगस्त को आतिफ असलम हज यात्रा के लिए गए थे। अपनी इस यात्रा से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, 'इंशाअल्लाह...मैं जल्द ही अपनी लाइफ की सबसे बड़ी यात्रा पर निकलूंगा। हज यात्रा पर निकले से पहले मैं अपने फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स...हर किसी से माफी चाहता हूं। अगर किसी का मैंने दिल दुखाया हो। अपनी दुआओं में मुझे याद रखिएगा।' उनके इतना लिखने तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन इसके आगे जो उन्होंने लिखा, उसपर भारतीय यूजर्स बिगड़ गए। उन्होंने लिखा कि मैं कश्मीरियों के खिलाफ हो रही हिंसा की घोर निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर के निर्दोष लोगों की मदद करें।
आतिफ को अपने इस ट्वीट के लिए भारतीय यूजर्स की लताड़ झेलनी पड़ीं। इंडिया यूजर्स ने आतिफ को राजनीतिक मामलों में चुप रहने की हिदायत दी। एक यूजर ने लिखा, 'कृपया आप किसी प्रकार के प्रपोगेंडा में न पड़ें। कश्मीरियों के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय लिया गया है। वे इंडियन्स हैं। वे हम हैं। उनकी सुरक्षा की जाएगी। उन्हें (पाकिस्तान) कश्मीर खो ( वहां की भूमि और संसाधनों) जाने के लिए रोने दीजिए। उन्हें कश्मीरियों की कोई परवाह नहीं है। कश्मीर को भुगतना पड़ा है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कश्मीरियों के लिए किए गए आपके इस ट्वीट से मैं असहमत हूं। पहली बार मोदी ने कश्मीरियों के लिए कुछ अच्छा किया है। मैं आपका फैन हूं। कृपया राजनीति में मत पड़ें।' एक यूजर ने लिखा, 'हज यात्रा पर जाने से पहले इस तरह का राजनीतिक बयान देना दुखद है। मान लें कि अब आपको लंबे समय तक भारतीय फिल्मों में गाना मुश्किल होगा।' इंडियन यूजर्स ने हिदायत दी है कि आतिफ अपने देश को देखों, दूसरे देशों में ताक-झांक न करें। यूजर्स ने ये भी सवाल उठाए हैं कि पुलवामा आतंकी हमले में जब जवान मारे गए थे, तब कोई ट्वीट या चिंता क्यों नहीं जताई गई।
गौरतलब है कि आतिफ असलम कई बॉलीवुड फिल्मों में गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनकी भारत में भी अच्छी फैन-फॉलोइंग हैं, लेकिन कश्मीर पर उनके ट्वीट के बाद भारतीय यूजर्स भड़क गए हैं। बता दें कि उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम पर बैन लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
44 साल की होकर भी किसी अप्सरा से कम नही लगती बॉलीवुड की ये हीरोइन सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड ने भी जताया दुख, अनुपम खेर समेत बड़े सितारों ने किए ट्वीट पृथ्वीराज चौहान के रूप में नजर आएंगे 'खिलाड़ी कुमार', जानें- कौन निभा सकता है मोहम्मद गौरी का रोल