Palghar Lynching: साधू- संतों ने खोला उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा, नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम
पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग मामले में साधू- संतों ने उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम दिया है।
![Palghar Lynching: साधू- संतों ने खोला उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा, नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम Palghar Lynching Case Akhil Bhartiya Akhara Parishad demanded a CBI inquiry and sacked Maharashtra, Uddhav Thackeray government Palghar Lynching: साधू- संतों ने खोला उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा, नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/20090804/Palghar_CAse-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के महात्माओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में साधू-संतों ने अब कड़ा रुख अपनाया है। साधू-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस मामले में केंद्र सरकार से दखल देने की अपील करते हुए सीबीआई जांच कराए जाने और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की है।
नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि अगर जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो तीन मई को लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद नागा साधुओं की अगुवाई में देशभर के संत महात्मा महाराष्ट्र कूच कर उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर होंगे। उनके मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार से उन्हें इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में या तो पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए या फिर जांच व कार्रवाई का जिम्मा यूपी व मध्य प्रदेश की सरकार को सौंपा जाए।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में संतों की हत्या बेहद शर्मनाक है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, उन सभी को बर्खास्त कर देना चाहिए। सरकार ने सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिए बेगुनाहों व नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। असली गुनहगारों को सीधे गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर उन्हें कतई यकीन नहीं है।
यह भी पढ़ें:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन...एम्स में ली आखिरी सांस![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)