PDM Candidate List: पल्लवी पटेल और ओवैसी के पीडीएम मोर्चे ने जारी की एक और लिस्ट, फूलपुर में सपा को मिल सकती है कड़ी टक्कर
UP Lok Sabha PDM Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए PDM मोर्चा ने तीन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में फूलपुर लोकसभा का भी नाम है, जहां पार्टी ने महिमा पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
![PDM Candidate List: पल्लवी पटेल और ओवैसी के पीडीएम मोर्चे ने जारी की एक और लिस्ट, फूलपुर में सपा को मिल सकती है कड़ी टक्कर pallavai patel apna dal k candidate list mahima patel pramod kumar yadav chandan singh patel PDM Candidate List: पल्लवी पटेल और ओवैसी के पीडीएम मोर्चे ने जारी की एक और लिस्ट, फूलपुर में सपा को मिल सकती है कड़ी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/8aff30a4ff8e3d90d154cd53e53842cf1711974007390898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना दल (के) की नेता पल्लवी पटेल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के द्वारा यूपी में बनाए गए पीडीएम मोर्चे ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. पीडीएम मोर्चे की इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं. पीडीएम की इस लिस्ट में प्रयागराज की फूलपुर सीट से महिमा पटेल को उम्मीदवार बनाया है और महिमा पटेल पेशे से वकील हैं.
महिमा पटेल इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करती हैं. महिमा पटेल पिछले कई सालों से फूलपुर में सक्रिय होकर पार्टी के लिए काम कर रहीं थी. फूलपुर सीट पर पहले पल्लवी पटेल की मां और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अब पार्टी ने इस सीट से महिला पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही बांदा सीट पर प्रमोद कुमार यादव और झांसी सीट पर डॉ चंदन सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.
फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस सीट से प्रवीण सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. फूलपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. फूलपूर में बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर प्रवीण सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीडीएम की ये अबतक की चौथी लिस्ट है. पीडीएम ने हाल ही में अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें 4 उम्मीदवारों के नाम थे. प्रतापगढ़ से डॉ ऋषि पटेल, लखनऊ से ममता कश्यप, कौशांबी से नरेंद्र कुमार सरोज, मिर्जापुर से दौलत राम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं पीडएम ने दूसरी लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम थे. जिसमें उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नदर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ क्रांति निषाद, सीतापुर से मो. काशिफ अंसारी और प्रयागराज से हंसराज कोल को उम्मीदवार घोषित किया था.
रायबरेली में राहुल गांधी की सियासी पारी का श्रीगणेश, नामांकन के बाद की पूजा-अर्चना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)