UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद राज्य में 13 विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव की तैयारी तेज हो जाएगी. इन सीटों पर चार मार्च से नामांकन शुरू होगा. लेकिन राज्यसभा चुनाव से पहले नाराज सहयोगी दल को समाजवादी पार्टी एमएलसी चुनाव में खास तौहफा देकर मना सकती है. हालांकि इस चुनाव में पार्टी अपने पीडीए के फॉर्मूले को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगी.


आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने एमएलसी चुनाव में अपने पीडीए के समीकरण को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस चुनाव में मुस्लिम, कुर्मी, गुर्जर और धोबी समाज को मौका देने पर विचार कर रही है. खास तौर पर अपना दल कमेरावादी की अध्यत्र कृष्णा पटेल के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है. 


दरअसल, राज्यसभा चुनाव में सपा द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों पर पल्लवी पटेल ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवारों को वोट देने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में उनके तेवर नरम पड़े और अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनका वोट सपा प्रत्याशी को ही जाएगी.


Rajya Sabha चुनाव की वोटिंग से पहले मोर्चा बंदी, NDA विधायकों की ट्रेनिंग, देर रात लखनऊ पहुंचे MLA


इनके नाम पर मंथन जारी
दूसरी ओर अब अखिलेश यादव आगामी एमएलसी चुनाव में पल्लवी पटेल की मां और अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है. सूत्रों की माने तो फिरोजाबाद के मोहम्मद अजीम के नाम पर भी मंथन हो रहा है.


सपा कृष्णा पटेल को अपने सिंबल पर विधान परिषद भेज सकती है, अगर कृष्णा पटेल इस बात पर तैयार हो गई तब संभवतः उन्हें टिकट दे दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में विधान परिषद की 13 सीटों की लिए 21 मार्च को मतदान होगा. संख्या बल के लिहाज से सपा 3 सीटें जीत सकती है.