UP Politics: सोनेलाल की जयंती पर परिवार में विवाद, कृष्णा और पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पर लगाए गंभीर आरोप
Sonelal Birth Anniversary: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और छोटी बहन पल्लवी पटेल आमने-सामने आ गई हैं. पल्लवी ने बड़ी बहन पर गंभीर आरोप लगाए.
Sonelal Birth Anniversary: अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की जयंती मनाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) पर उनकी बहन और सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने एक बार फिर हमला बोला है. पल्लवी ने कहा "उन्हें पिता कि जयंती मनाने से रोका जा रहा है और अब वो अनुप्रिया पटेल द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जरूर जाएंगी. चाहे उन्हें प्रशासन से इजाजत मिले या नहीं."
पल्लवी पटेल ने लगाया आरोप
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की आज 2 जुलाई को जयंती हैं. पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया "उन्होंने अपने पिता का जयंती मनाने के लिए एक नहीं तीन-तीन जगह बुक करवाई थी लेकिन तीनों ही जगहों को कोई न कोई वजह बताकर कैंसिल कर दिया गया." उन्होंने कहा कि जब इसकी वजह पूछी गई तो जवाब मिला कि हमें ऊपर से ऑर्डर मिला है. पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते हुए कहा "मुझे बताया जाए कि मेरा जुर्म क्या है? क्या मेरा जुर्म यही है कि मैंने उनके एक शीर्ष नेता को हराया है. मुझे इस बात का जवाब चाहिए."
अनुप्रिया पटेल पर बोला हमला
पल्लवी पटेल ने कहा "वो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जरूर जाएंगी चाहें उन्हें प्रशासन से इसके लिए अनुमति मिले या न मिले. दरअसल सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर उनकी बड़ी बेटी अनुप्रिया पटेल ने भी अपना दल (सोनेलाल) पार्टी के बैनर तले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य आयोजन करने की तैयारी की है. लेकिन अब पल्लवी भी वहीं पर पिता की जयंती मनाने को लेकर अड़ गई हैं."
अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने भी उन पर निशाना साधा और कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया ने जो गंदगी की है वो माफ करने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि ये आपके घर की लड़ाई है लेकिन ये घर नहीं वर्चस्व की लड़ाई है. अनुप्रिया नहीं चाहती कि कोई उनसे आगे निकले.
वहीं दूसरी तरफ अनुप्रिया पटेल की पार्टी की ओर से कहा गया है कि पल्लवी पटेल बिना किसी बात के हंगामा खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं. उनकी पार्टी ने 18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग कराई थी और 24 को इसकी इजाजत मिल गई.
ये भी पढ़ें-