UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन की हार के बाद राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एसी कमरों से बाहर आने की नसीहत दी. अब सिराथू (Sirathu) से सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अखिलेश यादव का बचाव किया है. 


ओपी राजभर के एसी कमरों वाले बयान पर पल्लवी पटेल ने कहा, "ये उनका व्यक्तिगत सुझाव हो सकता है या फिर व्यक्तिगत टिप्पणी हो सकती है. लेकिन मुझे लगता है कि पूरे विपक्ष को एसी कमरों से बाहर निकल कर सड़क पर आना चाहिए. विपक्ष को लोगों और देश के मुद्दों को सरकार के सामने उठाना चाहिए."


यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा


हार पर क्या बोलीं सपा विधायक
वहीं आजमगढ़ चुनाव में हार पर सपा विधायक ने कहा, "चुनाव में हार और जीत तो होती रहती है. चुनाव है तो किसी को हार और किसी को जीत तो मिलेगी ही. लेकिन ज्यादातर उपचुनाव में सत्ता पक्ष ही विजयी होता है. ऐसा ही पहले भी देखने को मिला है. सबसे अहम ये है कि चुनाव के दौरान जो एक अनुशासन होता है वो इस चुनाव में भी बना रहा, ये सबसे अच्छी बात है."


हालांकि ओपी राजभर ने अपनी बात को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है, "जबतक हम अखिलेश यादव को एसी से बाहर नहीं निकाल लेंगे. हम उनसे मिलने पांच-छह दिन बाद जाएंगे. उनको समझाएंगे कि चलो भाई अब बहुत दिन एसी का मजा लिए अब बाहर चलो. उनसे कहेंगे कि चलो जनता के बीच में चला जाए."


ये भी पढ़ें-


Azamgarh Bypolls Result 2022: उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का निशाना- 'हमने 12 दिन सभा की और वो एसी में बैठे रहे'