UP Politics: अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव को पल्लवी पटेल ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
Pallavi Patel ने Dimple Yadav के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंन कहा था कि अपना दल कमेरावादी की नेता सपा के सिंबल पर विधायक हैं.
![UP Politics: अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव को पल्लवी पटेल ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा Pallavi Patel gave a blunt answer to Dimple Yadav said Yes I am Samajwadi Party MLA but 200 candidates lost UP Politics: अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव को पल्लवी पटेल ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/e7f3d9735dcea9f903807ded30304a871707891650090369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: अपना दल कमेरावादी की नेता और यूपी के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव को दो टूक जवाब दिया है. बीते दिनों पल्लवी पटेल की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर डिंपल ने कहा था कि वह सपा से विधायक हैं और हम चाहते थे कि उनकी माता जी भी सदन जाएं लेकिन उन्होंने अपने सिंबल (अपना दल कमेरावादी) पर लड़ने का फैसला किया.
डिंपल के इस बयान पर पल्लवी पटेल ने कहा है कि हां, मैंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा और जीता. उस गठबंधन में सपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले 200 से अधिक उम्मीदवार भी हार गए. पार्टी का चिह्न जीत या हार का पैमाना नहीं हो सकता.'
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल पर डिंपल ने कहा था कि पल्लवी सपा से चुनाव जीती थीं. हम चाहते थे कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सपा PDA का पूरा सम्मान करती है.
पल्लवी पटेल के सवाल पर डिंपल ने कहा था कि वह मेरी बहन सरीखी हैं. उन्होंने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा. हम चाहते थे कि कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा.
अखिलेश यादव पर भी किया था पलटवार
इससे पहले सपा विधायक पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था, 'मैं पटेल हूं, पल्लवी पटेल. धोखा, छल, छलावा हमारे खून में नहीं है'. अखिलेश ने बीते दिनों कहा था कि 'पीडीए' की लड़ाई को मजबूत करना गठबंधन के हर सहयोगी की जिम्मेदारी है, ये लोग खुद को धोखा न दें.
विधायक पल्लवी पटेल ने कहा था, 'अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं हमेशा उनकी छोटी बहन रही हूं, इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंगी. मेरे ऐसे संस्कार हैं और मेरी उनके प्रति मर्यादा है, जिसका उल्लंघन मैं नहीं कर सकती. मैं विनम्रतापूर्वक यह जरूर कहना चाहूंगी कि धोखा व छलावा जैसे शब्दों से उन्हें भी बचना चाहिए.'
पल्लवी ने कहा, 'मेरी आपत्ति सिर्फ इस बात पर है कि हमारा नारा पीडीए है तो वह हर जगह झलकना चाहिए. मैं सिर्फ यह चाहती थी कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लोग राज्यसभा जाएं. मैं यह नहीं चाहती थी कि मेरी मां या किसी करीबी को टिकट दिया जाए.'
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के उस बयान पर कि वह वोट दें चाहें न दें, पर पल्लवी पटेल ने कहा, 'उनके बारे में क्या कहें, जिनके बारे में खुद मुलायम सिंह यादव बहुत कुछ कह गए हैं. मेरा अब कुछ भी कहना उचित नहीं है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)