Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म विवाद में सपा विधायक पल्लवी पटेल के पति पंकज निरंजन की भी एंट्री, बताया- 'कोरोना जैसा घातक'
Sanatana Dharma Remark: अपना दल कमेरावादी के महासचिव पंकज निरंजन ने भी सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन जैसा बयान दिया है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना से की है.
Udhayanidhi Stalin Controversy: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) के सनातन धर्म पर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के पति पंकज निरंजन (Pankaj Niranjan) ने भी स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. पंकज निरंजन ने कहा कि 'जिस विचार ने एक इंसान को अछूत, गुलाम और पीढ़ियों को अवसरों से वंचित कर दिया उस विचार के बारे में स्टालिन जो कह रहे हैं वो क्या गलत कह रहे हैं.'
पंकज निरंजन अपना दल कमेरावादी पार्टी के महासचिव भी हैं. सनातन धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए पंकज निरंजन ने कहा कि "जिस विचार ने आपको अछूत बना दिया, जिस विचार ने आपको गुलाम बना दिया, जिस विचार ने आपको पीढ़ियों से अवसरों से वंचित कर दिया, समाज की एक बड़ी संख्या को जिंदा लाश में बदल दिया, उस विचार के बारे में स्टालिन जो कह रहे है वो गलत नहीं हैं. इस बात को किसी धर्म की निंदा से नहीं देखा जाना चाहिए. इस बात को अपने ऊपर आपबीती के तौर पर भी देखा जाना चाहिए."
सनातन धर्म को बताया कोरोना जैसा
पंकज निरंजन ने कहा कि ये सब तो भगवान बुद्ध, बाबा साहब और दक्षिण में पेरियार ने भी कहा है. ये सभी लोग इस बात के लिए ही लड़ते रहे और समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे. उन्होंने कहा कि "जो विचार दूसरे इंसानों को गुलाम, छोटा और इस तरह का बनाता है वो विचार तो कोरोना जैसा घातक है. जाति व्यवस्था सिर्फ भारत में है और कहीं नहीं है. दुनिया में हर जगह भेद रहा, कहीं वर्ग का, कहीं रंग का भेद रहा है, लेकिन जाति व्यवस्था जैसा कुत्सित षडयंत्र कहीं नहीं रहा."
घोसी उपचुनाव पर कही ये बात
इस दौरान जब उनसे घोसी उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया तो पंकज रंजन ने कहा कि "ये स्पष्ट तौर पर वैचारिक चुनाव है. घोसी की जनता ने विचारधारा के मामले पर कोई कोताही नहीं है. यूपी की जनता सामाजिक समानता की लडाई में साथ है. वहीं शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनके आने से वहां के कार्यकर्ताओं में विश्वास पैदा हुआ, इसने जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
UP Politics: 'जेल जाएंगे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव..', ओम प्रकाश राजभर ने फिर किया सपा पर बड़ा हमला