केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली MLA से सीएम योगी की मुलाकात, यूपी में बड़ी सियासी हलचल
UP News: यूपी में इस समय सियासी हलचल तेज है और इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ से यूपी की उस विधायक ने मुलाकात की है, जिसने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में हराया था.
![केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली MLA से सीएम योगी की मुलाकात, यूपी में बड़ी सियासी हलचल Pallavi Patel Meet CM Yogi Adityanath ahead UP Politics Crisis Defeat Keshav Prasad Maurya केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली MLA से सीएम योगी की मुलाकात, यूपी में बड़ी सियासी हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/210c4a7872e7594553264e26edcc38431721914269521487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Meet Pallavi Patel: उत्तर प्रदेश की राजनीति से समय की बड़ी खबर सामने आई है. सिराथू से विधायक और अपना दल (के) की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सीएम योगी और पल्लवी पटेल की मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली है. विधायक पल्लवी पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने यूपी की सियासी हलचल तेज कर दी है, क्योंकि यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब यूपी बीजेपी में तथाकथित अंतरकलह चल रही है.
बता दें कि कल 24 जुलाई (बुधवार) की शाम पल्लवी पटेल अपने पति के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिली थीं. दोनों के बीच करीब 20-25 मिनट की मुलाकात हुई. वैसे तो इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन मौजूदा माहौल में इस मुलाकात के मायने ढूंढे जा रहे हैं. पल्लवी पटेल ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2022 में केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीता था.
पल्लवी पटेल और ओवैसी ने साथ मिलकर लड़ा था लोकसभा चुनाव
पल्लवी पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. उन्होंने सपा मुखिया पर कई आरोप लगाए थे, इस चुनाव में पल्लवी पटेल ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
संगठन सरकार से बड़ा- केशव प्रसाद मौर्य
वहीं अब यूपी में चल रही सियासी हलचल के बीच पल्लवी पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने यूपी सियासी हलचल तेज कर दी है. क्योंकि माना जा रहा है कि यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने हाल में ही बयान दिया था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है और उनके इस बयान से ही यूपी सियासत तेज हुई थी.
सपा नेता इरफान सोलंकी केस को लेकर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)