Pallavi Patel के अचानक बदले सुर, कहा- 'अखिलेश यादव को फैसले लेने का अधिकार', वोटिंग से पहले किया ये खुलासा
UP Politics: सपा कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वो पीडीए के साथ हैं.
Pallavi Patel News: सपा-कांग्रेस गठबंधन और सीट बंटवारे पर यूपी विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम लोग इंडिया का हिस्सा थे तो सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने से उसे ही धार मिलेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कौन शामिल होगा और नहीं, यह तय करने का अधिकार अखिलेश यादव को है. उन्होंने कहा कि अगर 80 में से 80 सीटें अगर एनडीए की ही आनी है तो चुनाव में कोई जाए ही क्यों?
उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा. सपा विधायक ने कहा कि कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और हमारे लिए निर्णय लेने का अधिकार अखिलेश यादव को है. मैं पीडीए के साथ हूं और राज्यसभा चुनाव में उसी के अनुसार मतदान करूंगी.
#WATCH | Lucknow: On SP-Congress alliance and seat sharing, UP MLA & Apna Dal Kamerawadi leader Pallavi Patel says, "We being part of INDIA alliance will definitely sharpen the alliance. Akhilesh Yadav has the right to decide who else is going to join the alliance... NDA will… pic.twitter.com/Hl0YEw9mvF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2024
डिंपल यादव के बयान पर भी पल्लवी पटेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'हां, मैंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा और जीता.उस गठबंधन में सपा के चुनाव चिह्न पर लड़ने वाले 200 से ज्यादा उम्मीदवार भी हार गए. पार्टी का चुनाव चिह्न जीत या हार का पैमाना नहीं हो सकता .'
UP Politics: अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव को पल्लवी पटेल ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा