Pallavi Patel News: सपा-कांग्रेस गठबंधन और सीट बंटवारे पर यूपी विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम लोग इंडिया का हिस्सा थे तो सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने से उसे ही धार मिलेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कौन शामिल होगा और नहीं, यह तय करने का अधिकार अखिलेश यादव को है. उन्होंने कहा कि अगर 80 में से 80 सीटें अगर एनडीए की ही आनी है तो चुनाव में कोई जाए ही क्यों?
उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा. सपा विधायक ने कहा कि कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और हमारे लिए निर्णय लेने का अधिकार अखिलेश यादव को है. मैं पीडीए के साथ हूं और राज्यसभा चुनाव में उसी के अनुसार मतदान करूंगी.
डिंपल यादव के बयान पर भी पल्लवी पटेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'हां, मैंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा और जीता.उस गठबंधन में सपा के चुनाव चिह्न पर लड़ने वाले 200 से ज्यादा उम्मीदवार भी हार गए. पार्टी का चुनाव चिह्न जीत या हार का पैमाना नहीं हो सकता .'
UP Politics: अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव को पल्लवी पटेल ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा