Pallavi Patel News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की आज जयंती है इस मौके पर अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिलचस्प बात ये है कि पल्लवी पटेल का ये रिएक्शन ऐसे समय में आया है जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके संबंधों में तल्खी बनी हुई है.
अखिलेश यादव से विवाद के बीच पल्लवी पटेल ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को याद किया उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मुलायम सिंह यादव की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो किसी चुनावी सभा की दिखाई दे रही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय श्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि...'
लोकसभा चुनाव से पहले टूटा गठबंधन
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच का तनाव किसी से छुपा नहीं है. उनकी पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन में लड़ा था लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. पल्लवी पटेल इस दौरान अखिलेश के फैसलों से नाराज हो गईं थीं.
इसके बाद अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच की दूरी बढ़ती चली गई. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया कि पल्लवी पटेल के साथ उनका गठबंधन सिर्फ विधानसभा चुनाव तक ही था. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन किया और लोकसभा की कई सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतार दिए, जिससे सपा को नुकसान उठाना पड़ा.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आज लखनऊ में सपा दफ़्तर में बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. सपा के पूरे दफ़्तर को मुलायम सिंह के पोस्टर और होर्डिंग्स से पाट दिया गया है. वहीं आज अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे.