UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 29 जुलाई से शुरू हो गया है. जिसमें शामिल होने के लिए यूपी की सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल भी आज पहुंची. इसकी तस्वीरें खुद पल्लवी पटेल ने साझा की है. जिसमें मीडिया कर्मी उनसे माता प्रसाद पांडेय से लेकर सीएम योगी से मुलाकात को लेकर सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन पल्लवी पटेल हाथ जोड़कर आगे निकल गई. 


पल्लवी पटेल ने यूपी विधानसभा में जाते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा- 'विधानसभा सत्र का पहला दिन.' पल्लवी पटेल की ये तस्वीरें इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि बीते दिनों ही उन्होंने प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.


पल्लवी पटेल ने शेयर किया वीडियो
पल्लवी पटेल जब विधानसभा पहुंची तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनसे माता प्रसाद पांडेय को लेकर सवाल किया लेकिन, उन्होंने जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़ लिए वहीं जब उनसे केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान पीडीए को धोखा दिया उसे लेकर सवाल किया तो भी उन्होंने जवाब नहीं दिया और नहीं सीएम योगी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कुछ कहा और वो चुपचाप मुस्कुराते हुए अंदर चली गई. 



इधर सपा से गठबंधन टूटने के बाद हाल ही में पल्लवी पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात की थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं. वहीं अखिलेश यादव ने भी ये कहकर उनकी सदस्यता को रद्द करने से इनकार कर दिया कि वो पीडीए परिवार की सदस्य हैं. पीडीए में आधी आबादी की बात है हम उन पर कार्रवाई नहीं करेंगे. 


दरअसल सपा ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है जिसके बाद बीजेपी लगातार उन पर पीडीए को धोखा देने का आरोप लगा रही है. वहीं कुछ महीनों पहले हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल ने भी अखिलेश यादव पर ऐसे ही आरोप लगाए थे, जब सपा ने जय बच्चन को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 


इसके बाद पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिली थी. वोटिंग के दिन भी दोनों नेताओं में फोन पर तीखी नोक-झोंक तक हो गई. हालांकि बाद में पल्लवी ने सपा के पक्ष में ही वोट दिया था लेकिन उनका वोट जया बच्चन को नहीं गया था.