Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. सपा के कई विधायकों के क्रॉस वोटिंग की है. इस बीच अखिलेश यादव से नाराज चल रही अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिए पहुंच गई हैं. वोटिंग करने से पहले उन्होंने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि वो किसे वोट करेंगी. 


अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल जब राज्यसभा के लिए वोटिंग करने घर से निकली तो उन्होंने एबीपी लाइव से इस बारे में बात की और उन्होंने साफ कहा कि 'मैं पीडीए को वोट दूंगी'. 


पल्लवी पटेल किसे करेंगी वोट ?
हालांकि विधानसभा पहुंचने के बाद उनका रुख थोड़ा बदला दिखाई दिया. पल्लवी पटेल ने कहा, राज्यसभा चुनाव है और हम वोट डालने के लिए विधानसभा आए हैं हम अपना वोट डालने के बाद ही बता पाएंगे की हम किसको वोट दे रहे हैं और कौन जीत रहा है?सूत्रों के मुताबिक पल्लवी पटेल का आशीष पटेल जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. इस बीच वो किसको वोट देंगी ये देखना होगा. 
 
इससे पहले पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों जया बच्चन और आलोक रंजन के नाम पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने सपा उम्मीदवारों को वोट देने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में उनके तेवर नरम पड़े और उन्होंने अखिलेश यादव को अपना बड़ा भाई बताया था और कहा कि वो उनका वोट सपा प्रत्याशी को ही जाएगा. पल्लवी पटेल ने कहा कि वो पीडीए को ही वोट करेंगी.


खबरों की मानें तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी एमएलसी चुनाव में पल्लवी पटेल की मां और अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि अभी इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है. सूत्रों की माने तो फिरोजाबाद के मोहम्मद अजीम को भी पार्टी मौका दे सकती है. बता दें कि राज्य में विधान परिषद की 13 सीटों की लिए 21 मार्च को मतदान होगा. संख्या बल के लिहाज से सपा 3 सीटें जीत सकती है.


Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच पल्लवी पटेल ने किसे किया वोट, सामने आई ये तस्वीर, साफ हुआ सबकुछ