UP Politics: कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Seat) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया गया है. पल्लवी पटेल बिना निमंत्रण के 'कौशांबी महोत्सव 2023' (Kaushambi Mahotsav 2023 ) में शामिल होने जा रही थी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. पुलिस को सूचना थी कि वो महोत्सव में हंगामा कर सकती हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं पल्लवी पटेल ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. 


पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किए जाने पर समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं. वहीं पल्लवी पटेल ने अपने हाउस अरेस्ट को लेकर एबीपी गंगा से बात की और कहा कि उन्हें घर में पुलिस के द्वारा रोका गया है. उन्होंने कहा कि वो सिराथू से विधायक हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री का कार्यक्रम हैं. ऐसे में वो भी उस कार्यक्रम में जाना चाहती हैं और उनका स्वागत करना चाहती हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. पुलिस उन्हें पैदल भी बाहर नहीं जाने दे रही हैं.


पल्लवी पटेल को कब छोड़ा जाएगा


दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के दौरे पर हैं. इस अवसर पर वो कौशांबी पहुंचेंगे, जहां गृहमंत्री कौशांबी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें अमित शाह आगामी चुनाव को धार देने की कोशिश करेंगे. सपा विधायक पल्लवी पटेल भी इसी कार्यक्रम में जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर में ही अरेस्ट कर लिया. उनके घर के आसपास बड़ी संख्या पुलिस की तैनाती की गई है. अमित शाह के कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही उन्हें छोड़े जाने की उम्मीद है.


पल्लवी पटेल को सिराथू स्थित उनके आवास में ही हाउस अरेस्ट किया गया है. वो अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर सिराथू सीट चुनाव लड़ा था और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हरा दिया था.  


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी का पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा दावा, अखिलेश यादव नहीं, निशाने पर आई ये पार्टी