Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी से नाराज चल रही अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपना वोट डाल दिया है. इससे पहले उनकी फोन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ गहमा-गहमी होने की भी खबरें आईं, जिसके बाद उन्हें लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया. हालांकि वोटिंग के बाद सबकुछ साफ हो गया. पल्लवी पटेल ने खुलकर बताया कि उन्होंने सपा के पक्ष में वोट किया है और रामजीलाल सुमन को अपना वोट दिया. 


वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि वो हमेशा से पीडीए की लड़ाई लड़ती आई हैं और हमेशा पीडीए के साथ ही रहेंगी. उन्होंने कहा, "मेरी प्रतिबद्धता, मेरा वचन पीडीए हैं. मैं पीडीए हूं, मैंने शुरू से पीडीए की बात की और मेरा वोट भी पीडीए को ही गया है." मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती.मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है. 


अखिलेश यादव से भी हुई तीखी बहस
दरअसल रामजीलाल सुमन दलित समाज से आते हैं. पल्लवी पटेल को उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं थी. उनकी नाराजगी सपा के अन्य दो उम्मीदवार जया बच्चन और आलोक रंजन के नाम पर आपत्ति थी. जिसके बाद उन्होंने रामजीलाल सुमन को ही अपना वोट दिया है. उन्होंने कहा, "मैं PDA में थी, हूं और भविष्य में भी रहूंगी. PDA मेरी आत्मा और जान है इसकी लड़ाई लड़ती रहूंगी.


पल्लवी पटेल से जब अखिलेश यादव के साथ हुई बहस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं. मेरा उन पर हक है, मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं."


आपको बता दें राज्यसभा के लिए वोटिंग से पहले भी पल्लवी पटेल और अखिेलश यादव के बीच ज़बरदस्त बहस हुई, सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के रवैये से नाराज होकर पल्लवी पटेल ने ये तक कह दिया था कि वो उन्हें बीजेपी के साथ एनडीए में जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. पल्लवी पटेल शुरू से ही सपा द्वारा जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थी.


UP Politics: RLD के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोट कर शेयर की तस्वीर, बताया BJP के किस प्रत्याशी को किया वोट