लॉकडाउन का आदेश मजाक बन गया...पान की दुकानें खुली...ई-रिक्शा ढो रहे सवारी
लखनऊ में राज्य सरकार के आदेश को उस वक्त झटका लगा जब कुछ जगह मट्ठे के स्टॉल और पान की दुकानें खुली दिखीं
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। एक तरफ प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर खुद मोर्चा सभाले हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में ही लॉक डाउन तमाशा बन कर रह गया। सुबह से ही कुछ जगह पान की गुमटी से लेकर मठ्ठे के स्टाल तक लगे हैं।
कोरोना से बचाव के लिए राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है। लखनऊ में कई जगह तो पुलिस कर्मी इस आदेश का पालन कराते नज़र आ रहे हैं लेकिन कई जगह इस आदेश का मजाक बनाया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर अलग ही नज़ारा दिख रहा है। फर्राटा भरती गाड़ियां, पान की गुमटी पर इकठ्ठा भीड़। सर्वजनिक वाहनों पर पाबंदी के बावजूद टेम्पो और ई-रिक्शा सवारियां ढो रहे हैं।
एबीपी गंगा की टीम ने जब इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करना शुरू किया तो आस पास मौजूद पुलिस कर्मी एक्शन में आये। हालांकि लोगों को समझना होगा की व्यवस्था बनाये रखने की ज़िम्मेदारी पुलिस की ही नहीं जनता की भी है।