पंचायत चुनाव के लिये प्रशासन की तैयारी पूरी, 5 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान
रूद्रपुर ऊधमसिंग नगर में पंचायत चुनाव के लिये पहले चरण में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं। इसके तहत जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है
ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधमसिंहनगर जिले में प्रथम चरण में दो ब्लाक में मतदान होने हैं। जिसके लिए जिला प्रसाशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को सभी 314 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में ऊधमसिंहनगर जिले के दो ब्लाक रुद्रपुर ओर गदरपुर में चुनाव होने हैं। दोनों ब्लाक में 314 बूथ बनाये गए हैं। जिसमे से अतिसंवेदनशील बूथ 159 और संवेदनशील 133 बूथ हैं। दोनों ब्लाकों में 1 लाख 77 हजार 791 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रुद्रपुर ब्लॉक में 79,948 और गदरपुर ब्लॉक में 97,843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन द्वारा रुद्रपुर ब्लाक में मतदान केंद्र 68 मतदान स्थलों में 143 बूथ बनाये गए हैं। जिसमे 89 बूथ अति संवेदनशील जबकि 32 बूथ संवेदनशील बनाये गए है। रुद्रपुर ब्लाक में ग्रामप्रधान की 43 सीटों में 224 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य 40 सीट में 274 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। और जिला पंचायत सदस्य की 4 सीटों में 30 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
वहीं उप निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 5 अक्टूबर को 2 ब्लॉकों में चुनाव होने हैं, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं, दो ब्लॉक को दो जोन, 10 सेक्टर में बांटा गया है लगभग 1600 कर्मचारियों को मतदान के दिन लगाया गया है।