मेरठ. गांवों में किसी विवाद के निपटारे के लिए आए दिन पंचायत के फरमान सुर्खियां बन जाते हैं. मेरठ के सरधना इलाके में पंचायत का ऐसा ही एक फरमान चर्चा का विषय बन गया है. यहां गांव की एक पंचायत ने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश के आरोपी को जूते मारने का फरमान सुनाया. साथ ही आरोपी को गांव से बाहर करने का आदेश भी दिया गया. पंचायत द्वारा फरमान जारी होने के बाद ही पुलिस को मामले की भनक लगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


क्या है मामला?
नाबालिग के साथ रेप की कोशिश का मामला सरधना के एक गांव का है. खबर के मुताबिक, गांव की एक नाबालिग का परिवार खेत में काम कर रहा था. तभी पड़ोसी राजकुमार ने नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान गांव के ही किसी अन्य शख्स ने राजकुमार को देख लिया और इसकी शिकायत कर दी. 


हालांकि जल्द ही ये विवाद पहचान में बदल गया. नाबालिग लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग जातियों से थे. दोनों समुदाय ने अपने-अपने समुदाय का समर्थन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. फिलहाल गांव में तनाव कम है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: सरकार ने छिपाए मृतकों के असल आंकड़े, कभी नहीं जान पाएंगे सच- प्रियंका गांधी


UP Coronavirus Update: सामने आए 3371 नए केस, 62271 तक पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या