एक्सप्लोरर
Advertisement
महामारी ने मेरे सोने के समय को बदल दिया : मनीषा कोइराला
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बुधवार को ट्वीट किया कि कोविड-19 महामारी ने उनकी नींद के पैटर्न को बदल दिया है।
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बुधवार को ट्वीट किया कि कोविड-19 महामारी ने उनकी नींद के पैटर्न को बदल दिया है। महामारी के कारण वह आधी रात में ही जग जाती हैं। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस महामारी ने मेरे नींद के पैटर्न को बदल दिया. अब आधीरात के बाद भी मैं जागती रहती हूं, बिल्कुल एक बच्चे की तरह, जो सोने के लिए तैयार नहीं होता।"
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने उन्हें सुझाव भी दिए। एक यूजर ने उन्हें अपनी मां को यही समझाने का अनुरोध किया, क्योंकि वह हर दिन देर से उठने के लिए उसे डांटती है। इस पर मनीषा ने जवाब दिया कि वह भी अपनी मां द्वारा देर से जागने पर डांट खाती हैं!View this post on Instagram
वहीं उनसे एक यूजर ने पूछा कि कहीं वह केटो डाइट पर तो नहीं हैं, शायद इस वजह से उन्हें अनिद्रा की शिकायत हो रही हो, इस पर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं'। कई यूजर्स ने भी अभिनेत्री के साथ सहमति व्यक्त की कि उनकी नींद भी लॉकडाउन के बीच उड़ गई है।View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion