आगरा: ताजनगरी आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब आगरा पुलिस को भी स्मार्ट होने में मदद मिल रही है. आगरा शहर के 36 चौराहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पैनिक बटन लगाए गए हैं. इससे आगरा पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही हर वो व्यक्ति जिसके साथ किसी प्रकार की घटना घटी हो या अन्य प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में शहर की जनता इस पैनिक बटन को दबाकर किसी भी समय चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों या कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी से मदद मांग सकेंगे.


इस तरह काम करेगा पैनिक बटन


इस बटन के दबाते ही स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस कर्मी एक्टिव हो जाएंगे, साथ ही साथ चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिव हो जाएंगे. चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी हो या स्थानीय पुलिस हो, दोनों पैनिक बटन के सिग्नल मिलने के बाद हरकत में आ जायेंगे. साथ ही उस घटना को अंजाम देने वालों की भी धरपकड़ तेज हो जाएगी व घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित की समस्या से संबंधित समाधान भी करेंगे. इस प्रोजेक्ट से महिलाओं को भी काफी मदद मिल सकेगी.



पैनिक बटन का ट्रायल शुरू


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत (integrated control and command centre) की 284 करोड़ रुपए की लागत से स्थापना की गई है. जिसमें शहर का (integrated management system) से लेकर चौराहों पर पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए गए हैं. इन पैनिक बटन का ट्रायल शुरू हो गया है, और 3 महीने तक रिस्पांस टाइम को चेक करने के लिए इसे ट्रायल पर रखा जायेगा. आगरा स्मार्ट सिटी के CEO और नगर आयुक्त निखिल फुंडे के मुताबिक एक अप्रैल से इसे औपचारिक तौर पर इसे जनता के लिए शुरू कर दिया जायेगा. आगरा के लिहाज से पैनिक बटन की सुविधा से लोगों को इमरजेंसी में पुलिस को अपनी बात पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: बागी कांग्रेस नेता सुबोध उनियाल का इंदिरा हृदयेश पर निशाना, कहा-हरीश रावत को डरा रहे हैं गुटबाज