गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से सड़क पर रहने वाले कुत्तों की मौत और उनके बीमार होने के चलते इलाके के लोग दहशत में है। इस इलाके के लोगों के मुताबिक, 3 कुत्तों की रहस्यम मौत हो चुकी है  और दो कैमरे के सामने बीमार दिखाई दिए। जिनको कुत्तों के लिए काम करने वाली संस्था पीएफए से जुड़े लोग अपने साथ ले गए।


विजयनगर थाना क्षेत्र में जी ब्लाक इलाके में सड़क पर रहने वाले कुत्ते अचानक रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ गए है। लोगों का कहना है कि इलाके के तीन कुत्ते मर चुके हैं। पता नहीं कोई सी बीमारी से, ये कुत्ते  हिल-डुल न पाने तक की हद तक असहाय हो गये।


घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जानवरो से जुड़े एनजीओ पीएफओ और गाजियाबाद नगर निगम को दी। जिसके बाद नगर निगम की गाड़ी भी इलाके में पहुंची और यहां से मर चुके कुत्तों के शव और दो बीमार कुत्तों को वहां से हटाया गया। कुत्तों के लिए काम करने वाली संस्था से जुड़े कर्मचारी के अनुसार, कुत्तों को क्या हुआ है, यह कह पाना अभी मुश्किल है। इन कुत्तों को इलाज के लिए यहां से ले जाया जा रहा है। जहां इनका ब्लड सैंपल लिया जाएगा। इसके बाद ही इस घटना कि वजह और कुत्तों को हो रही बीमारी का पता चल पाएगा ।


कुत्तों की रहस्यमी मौत से इलाके के लोगों में खौफ नजर आ रहा है। यहां लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इन कुत्तों को क्या हो रहा है। कुछ लोग कुत्तों को खाने में जहर जैसी चीज दिए जाने की आशंका भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अचानक ही एकदम सही कुत्ते भी बीमार हो जाते हैं। तीन कुत्तों की अबतक मौत भी हो चुकी है। घटना की जो भी वजह है, उसकी जांच होनी चाहिए और वजह सामने आनी चाहिए।


यह भी पढ़ें: