लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी लखनऊ के रिहायशी क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस पाइप में धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि वहां के हैदरगंज चौराहे के पास बने मकानों और अपार्टमेंट की दीवारें हिल गईं।


हरियाणा कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का पाइप फटने से तेज धमाका हुआ। धमाके से आसपास के मकानों की दीवारें तक हिल गई। घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई। पाइप में विस्फोट के बाद गैस का रिसाव होने से कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी और आसपास के लोगों को दिक्कतें होने लगीं। गैस रिसाव से उन्हें उल्टियां, आंखों में जलन, खुजली और बेचैनी होने लगी। कई लोग बेहोश हो गये। इस घटना की खबर मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थित पर किसी तरह काबू पाया। गैस का रिसाव क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य सड़क पर यातायात रोक दिया गया।


गैस रिसाव से कर्मचारियों और आसपास के लोगों को उल्टी बदन में खुजली और आंखों में जलन होने लगी। अफरा-तफरी मच गई। कई बाइक सवार सड़क पर गिरे। इस बीच सूचना पर पहुंची बाजार खाला पुलिस ने मुख्य मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी। दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ विजय कुमार सिंह, एफएसओ चौक दमकल की गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। दो-तीन घंटा तक आसपास क्षेत्र में गैस की गंध बनी रही।