मुज़फ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में अज्ञात बदमाशों द्वारा बकरियों के दिल निकलने के सनसनी खेज मामले आमने आ रहे है. जिसमें 2 दिन पहले कई बकरियों के दिल निकाले गए.


वंही आज फिर एक बकरी का दिल निकालने का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. ग्रामीणों को अब अपने मासूम बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है. ग्रामीण इसे तांत्रिक क्रिया के चलते होने की भी आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो घटना के बाद से गांव में इतनी दशहत है कि लोग अपने बच्चों को घर से बाहर तक नहीं निकलने दे रहे हैं.


पुलिस पर मामले को लेकर लापरवाही का आरोप


घटना क्षेत्र के आसपास तो सन्नाटा पसरा रहता है. आरोप है कि 2 दिन पहले जब बकरियों और मुर्गे का दिल निकाला गया था तो पुलिस के उसमें कोई कार्रवाई नहीं की मगर जब वहीं घटना फिर से दोहराई गई तब पुलिस की नींद टूटी और मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया गया. घटना के बाद गांव में ग्रामीणों का तांता लग गया. पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है.


दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है जहां पर तीन दिन में अज्ञात बदमाश तीन बकरियों की हत्या कर उनके शरीर से दिल निकाल कर ले गये. दिल निकालने की घटना को लेकर कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है. कस्बे के लोगों को आशंका है कि ऐसी घिनोनी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आज तो वह जानवरों के दिल निकाल रहा है कल वह बच्चों के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता हैं.


पुलिस पर मामले को लेकर जल्द खुलासे का दबाव


वही कस्बे के लोगों का कहना कि पुलिस के सामने तीन दिन पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस द्वारा मात्र जानकारी कर वापिस चली गई थी. पुलिस ने उस मामले में अभी तक थाने में मुकदमा दर्ज नही किया है. पुलिस की ऐसी कार्रवाई को लेकर कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है. वहीं कस्बे के लोगों ने इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात पुलिस से कही है.


यह भी पढ़ें.


महाराष्ट्र में आज से लागू होगी धारा 144, सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद