Kanpur News: कानपुर के रिहायशी इलाके नवाबगंज में तेंदुए के घुस जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तेंदुए के घुसने की खबर के बाद से पूरे इलाके में वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम संयुक्त रूप से इसकी तलाश में जुट गई है. कानपुर के नवाबगंज में नजर आए इस तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है. तेंदुए के इलाके में चहलकदमी से स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है.


कॉलेज कैंपस में दिखा था तेंदुआ
कानपुर के वीएसएसडी डिग्री कॉलेज कैंपस में तेंदुआ चहल कदमी करते हुए पाया गया है. इसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व से नाइट विजन कैमरा मंगवाए गए हैं और ट्रैकर्स की सहायता से उसे पकड़ने की गंभीर कोशिश शुरू हो गई है. वन विभाग क़े अफसर व चिकित्सकों ने तेंदुआ क़े पद चिन्ह देखे हैं. जू के चिकित्स्क मो. नासिर ने बताया है कि अब तेंदुआ को पकड़ने क़े लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व से ट्रैकर अविरल वाजपेयी व परवेज को बुलाया गया है. वहीं एक्सपर्ट उस जगह भी पहुंच गए हैं जहां तेंदुआ के छिपे होने की आशंका है.


तेंदुए को पकड़ने के लिए मंगाया गया कैमरा ट्रैप
 तेंदुए को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप भी मंगाया गया है. 10 नाइट विजन कैमरा मंगवाए गए हैं. वहीं रविवार देर रात तेंदुआ वी एस एस डी डिग्री कालेज से पंडित दीनदयाल उपाधायय स्कूल विचरण करते पाया गया है. वहां छात्रावास में छात्रों ने इसे देखा जहां तेंदुआ क़े पद चिन्ह भी मिले. एसडीओ एक़े सिंह ने की माने तो तेंदुआ की तलाश लगातार जारी है. उम्मीद है रात में उसकी चहल कदमी बढ़ती है तो उसे पकड़ा जाएगा.


तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए दो ट्रैप
कानपुर में दिखे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो ट्रैप लगाए हैं पहला जंगल के बीचो बीच दूसरा जंगल से थोड़ा बाहर. जिस तरह तेंदुआ स्वतंत्र विचरण कर रहा है जिला प्रशासन वन विभाग और पुलिस की चिंताएं बढ़ रही है. क्योंकि रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को पकड़ पाने में अभी सभी विभाग असफल साबित हुए हैं. ऐसे में स्पेशलिस्ट की दरकार को देखते हुए उन्हें बुलाया गया है और आज रात से सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर तेंदुए को धर दबोचने का प्लान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: जब राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव बोले- ये कौन हैं?


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का दावा- किसान पूरी तरह से सरकार के साथ है, विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा